Tuesday, July 22, 2025
spot_img
HomePrayagraj5 दिवसीय विद्युत बिल समाधान शिविर में 94 उपभोक्ताओं में 23 संबंधित...

5 दिवसीय विद्युत बिल समाधान शिविर में 94 उपभोक्ताओं में 23 संबंधित समास्याओं का हुआ समाधान

उत्तरप्रदेश सरकार के मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में 5 दिवसीय समाधान शिविर में मुख्य अभियंता क्षेत्र नगर प्रथम ई. राजेश कुमार एंव अशीष सिन्हा अधीक्षण अभियंता के कुशल निर्दैशन में प्रयागराज कार्यालय अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल विद्युत खंड पावर हाउस पर समाधान शिविर में ग्राहकों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए आज मेगा कैंम्प के अनतर्गत बिल संशोधन से संबंधित समस्याओ के अन्तर्गत कुल 94 उपभोक्ताओं के आवेदन में जिसमें 23 उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्या का निराकरण कर दिया गया है जबकि अन्य शेष आवेदनों पर कार्यवाही चल रही है। मीटर से संबंधित कुल 13 उपभोक्ताओं के आवेदन जिसमें 7 मीटर से संबंधित समस्याओ का निरारण किया गया।

 

 

नये संयोजन संबंधित 4 उपभोक्ताओं के आवेदन आऐ जिसका निराकरण किया गया। विद्युत भार से संबंधित 247 उपभोक्ताओं के आवेदन जिसमें 374 किलोवाट भार की वृद्धि की कार्रवाई की जा रही है। मेगा कैंप के अन्तर्गत 79 उपभोक्ताओं से रुपए 10.34 लाख का राजस्व जमा कराया गया जिससे राजस्व की प्राप्ति हुई। विघा परिवर्तन, नाम परिवर्तन, केवाईसी एंव अन्य समस्याओ में कुल 38 उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 21 आवेदनों का समाधान किया गया जबकि शेष पर निस्तारण की कार्यवाही चल रही है।मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में समाधान शिविर का अंतिम दिन 22/7/2025 को रहेगा ऐसे में उपभोक्ता अपने बिजली से जुडी समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए कार्यालय अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड म्योहाल पर लगे कैंप के जरिए अपने बिजली समस्याओ का समाधन कराने के लिए आए। इस दौरान ई. रुद्रेश पाण्डेय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड, ई. पवन कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी, मनोज शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक, अक्षय राठौर, अवर अभियंता, विकास कुमार, कार्यकारी सहायक, राजकमल चौधरी, कार्यकारी सहायक की मौजूदगी में मेगा कैंप का संशोधन बिल की समस्याओ को सुना गया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments