उप्र बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के दिन धीरे – धीरे बदल रहे हैं क्योंकि प्रभारी सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी अब कार्यालय में बैठ कर शिक्षक, शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। इससे शिक्षकों को अब बार – बार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।
बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव प्रताप सिंह बघेल दो जुलाई 2020 से 15 मार्च 2024 तक प्रभारी सचिव थे। श्री बघेल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रहते हुए कार्यालय में ना के बराबर बैठते थे। जब भी वह कार्यालय आते थे तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम के संबंध में आते थे। इस दौरान प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लाखों शिक्षक, शिक्षिकाओं को बहुत परेशानी होती थी। वह बार – बार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज कार्यालय का चक्कर लगाते रहते थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व प्रभारी सचिव प्रताप सिंह बघेल को कोर्ट में तलब कर पूछा था कि आप सचिव बेसिक के पद पर कितने दिन, महीने और घण्टे बैठे थे और क्या-क्या काम किया, इस पर प्रभारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जवाब देने के बजाय सुप्रीम कोर्ट से जाकर स्टे ले लिया।
वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी है। इनके पास एडी माध्यमिक का भी प्रभार है जिससे यहां उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में बराबर बैठ रहे हैं और शिक्षक, शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। प्रभारी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर करीब 21 हजार शिक्षकों का तबादला किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षण के दौरान जो भी परेशानी आ रही है उसको दूर किया जा रहा है। छात्र, छात्राओं के पढ़ने के लिए किताबें भी विद्यालयों में पहुंच गयी है।
Anveshi India Bureau