Monday, December 30, 2024
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले...

रानी रेवती देवी में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप 10 स्थान एवं 80% से ऊपर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, माल्यार्पण एवं पेन प्रदान करके सम्मानित किया गया l

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जंतु विभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉक्टर कृष्णपाल सिंह, अध्यक्ष ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान के चेयरमैन दीपक अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह भाग संघचालक दक्षिण भाग, मलकियत सिंह बाजवा एवं नगर कार्यवाह न्याय नगर तथा सहायक शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट श्याम नारायण राय एवं सुमन अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ कृष्णपाल सिंह ने कहा कि विद्वान एवं समर्पित शिक्षक ही विद्यार्थी को उसका लक्ष्य एवं ज्ञान दे सकता है, जितना ज्ञान विद्यार्थी अर्जित करता है उससे अधिक ज्ञानार्जन की आवश्यकता शिक्षक को भी होनी चाहिए l शिक्षक को अपने ज्ञान में हमेशा बढ़ोतरी एवं नवीन पद्धति को अपनाना चाहिए अगर विद्यालय एवं घर का वातावरण ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्तम है तो छात्र को अपना शत प्रतिशत देने हेतु कठिन परिश्रम करना चाहिए जिससे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके l

अध्यक्ष के रूप में अपने उद्बोधन में दीपक अग्रवाल ने कहा कि जीवन में सबसे अधिक महत्व स्वयं की प्राप्त शिक्षा का विस्तार है, समस्त जानकारी को आपस में सदैव साझा करना चाहिये। सदैव समय का सदुपयोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगाना चाहिये,जिससे लक्ष्य की प्राप्ति अत्याधिक सरल हो जाती है। आप सभी छात्र-छात्राओं को आपस में मिलकर एक पुस्तकालय की स्थापना करनी चाहिये ताकि समस्त छात्र-छात्राओं को ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त हो सके।

आए हुए अतिथियों का स्वागत , सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं दिनेश शुक्ला ने किया l

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments