वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से आज लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात किया। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का- 2001 बैच (ज्वाइनिंग 2009) पुरानी पेंशन से आच्छादित करने, न्यूनतम छात्र वाले विद्यालय मर्ज करने के बजाय छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षक रखे जाए ,कुशल प्रबंधन के लिए 150 से कम छात्र वाले विद्यालयों से प्रधानाध्यापक को ना हटाया जाए । वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डा ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि सर प्लस शिक्षकों के समायोजन का स्वागत है लेकिन साथ में विषयवार सभी विद्यालय में शिक्षकों का समायोजन किया जाए। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सकारात्मक सहमति का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षण और शिक्षकों की सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिला मंत्री प्रयागराज मनीष कुमार सिंह, निदेशक विनायक भूमि इंफ्रा प्रशांत कुमार पटेल सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau