बरेली में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। तड़के करीब चार बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर दो बजे तक होती रही। मौसम विभाग ने तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है। बारिश के चलते बुधवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बरेली में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात अभी रुकने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद ही बरसात ने निजात मिलने के आसार हैं। मंगलवार को लगातार सात घंटे तक बारिश होती रही। जिले में 68 एमएम बरसात दर्ज की गई है। रात में गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही। बुधवार सुबह फिर से रिमझिम शुरू हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार इस समय बरेली समेत आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोप सक्रिय है। इस वजह से लगातार जिले में बरसात हो रही है। विभाग के अनुसार दो दिन के लिए ऑरेज अलर्ट व उसके बाद यलो अलर्ट रहेगा। जिसमें लोगों को तेज बरसात का सामना करना पड़ेगा। बरसात की वजह से पारे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह व रात के मौसम में ही ठंडक लोग महसूस कर रहे है। मंगलवार को अधिकमत तापमान 27.3 व न्यूनतम 24.1 दर्ज किया गया। रविवार से जिले में 164.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।