Monday, September 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajअमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मा0 विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद स्थलों से देशभक्ति की भावना जागृत होती है और हमें अपने देश के लिए कुछ करने की संकल्प शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मैं एक स्वतंत्रता सेनानी का पुत्र हूं। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानियों के प्रति अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए, वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है। मा0 विधायक ने कहा कि इस पावन धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो, तो सभी एकजुट होकर उसमें प्रतिभाग करें।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम काकोरी के शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रसिद्ध स्मारक है। यहां आने मात्र से ही देशभक्ति का भाव उमडता है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के बाद भी आप सभी उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं, इससे आप सभी लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना परिलक्षित होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज से 100 वर्ष पूर्व हमारे अमर जवान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए जो बलिदान दिया और चुनौती ब्रिटिश हुकुमत को दी थी, इसके लिए यह आवश्यक है कि हर व्यक्ति उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेेते हुए उनका अनुसरण करें, जिससे हम लोग भी देश को आगे बढ़ाने में, देश को विकसित राष्ट्र बनाने में एक नागरिक के रूप में अपना योगदान दें सके। जिलाधिकारी ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी व अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम उन्हें याद व नमन करते है। उन्होंने कहा कि आप लोगो के बीच में यह एक विषय होना चाहिए कि आज हम लोग जो आजाद भारत में खुली हवा में सांसे ले रहे है, यह आजादी हमें इन्हीं अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की बदौलत मिली है। हमें भी यह दृढ़संकल्प लेना चाहिए कि भारत देश को विकसित देश बनाने के लिए देश के नागरिक के रूप में अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से नई पीढ़ी के लोगो को देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है।

 

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम काकोरी के वीर नायकों को स्मरण करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अभियान में हमारे क्रांतिकारियों को हथियार खरीदने हेतु धन की आवश्यकता थी। हमारे अमर शहीदों ने अंग्रेजों के कोष को लूटा था। उन्होंने यह भी कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन हमारे वीर शहीदों के अमर बलिदानी शहीदो की त्याग का परिचायक है।

 

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में तिरंगा मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृत विभाग के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का सुंदर संयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि मा0 विधायक बारा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम में सेना के वीर जवानों को जिलाधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, आने वाले रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में भारत स्काउट गाइड की बहनों द्वारा सेना के वीर जवानों के कलाई पर राखी बांधी गई। संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकार प्रियंका सिंह चौहान एवं प्रीति सिंह, उमेश कनौजिया तथा अन्य कलाकारों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, होमगार्ड विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी.पी.कुशवाहा जी, डीसी मनरेगा, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम एवं विकास अभिकरण प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता सिंह, डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव, सिविल डिफेंस के श्री नीरज मिश्रा, श्री राकेश तिवारी, राकेश वर्मा हरिश्चंद्र दुबे, अजय मौर्या, बृजेश यादव, मोहम्मद सदीक, शुभम, अभिषेक, निर्भय संस्कृति विभाग, रघुनाथ द्विवेदी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज आदि की उपस्थिति रही।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments