जंक्शन से नॉनस्टॉप गुजरने वाली 24 ट्रेनों का ठहराव करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन पर सियालदाह राजधानी और रांची राजधानी समेत 24 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।
जंक्शन से नॉनस्टॉप गुजरने वाली 24 ट्रेनों का ठहराव करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन पर सियालदाह राजधानी और रांची राजधानी समेत 24 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। बताया जा रहा है कि जंक्शन पर ट्रेनों की भारी आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन तो कुछ का सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर सकता है।
जंक्शन पर मौजूदा समय 272 ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। इसमें से 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनों का ठहराव नहीं है। 66 ट्रेनें यहां हर रोज आती है। अन्य ट्रेनों का सप्ताह में एक से चार दिन संचालन हो रहा है। प्रदेश का प्रमुख शहर होने की वजह से लंबे समय से मांग की जा रही है कि यहां सभी नॉनस्टॉप ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो। पिछले दिनों क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक में सांसद प्रवीण पटेल ने यह मुद्दा उठाया।



