Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajउ.प्र. अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में प्रमाणपत्र वितरण समारोह सम्पन्न

उ.प्र. अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में प्रमाणपत्र वितरण समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व मंडलायुक्त आर.एस. वर्मा ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एस.के. हंडू, चिकित्सा निदेशक, केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. परवेज अहमद, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज तथा समिति सचिव संतोष कुमार रहे।

अग्निशमन विभाग का योगदान

कर्यक्रम में कमिश्नरेट प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन विभाग से द्वितीय अधिकारी अवध नारायण, फायरमैन रविभान उपाध्याय, शिवमूरत यादव एवं निरंजन यादव उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जनों को आगजनी की घटनाओं एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण के माध्यम से समिति सदस्यों को आपदा के समय तत्काल राहत एवं बचाव कार्य की वैज्ञानिक पद्धतियाँ सिखाई गईं।

प्रमाणपत्र वितरण एवं उद्बोधन

प्रशिक्षण उपरांत समिति के सदस्यों को प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एस.के. हंडू ने समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “अपराध निरोधक समिति समाज के निचले स्तर तक जनहितकारी कार्यों को निःस्वार्थ भाव से कर रही है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर संचालित करने में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।”

विशेष अतिथि डॉ. परवेज अहमद ने अपने वक्तव्य में प्रशिक्षण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें समिति द्वारा इस उत्तरदायित्व के लिए नामित किया जाना गौरव की बात है। उन्होंने निदेशक एवं समिति का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि भविष्य में भी उन्हें ऐसे प्रशिक्षण कार्यों में सम्मिलित किया जाए।

अध्यक्षीय उद्बोधन में आर.एस. वर्मा ने सभी अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि “समिति द्वारा समाजहित में किए जा रहे प्रयास निश्चित ही अनुकरणीय हैं। हमें इन कार्यों की श्रृंखला को और अधिक प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ाना चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन सतीश चंद्र मिश्रा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में थाना समिति कोरांव प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र, थाना समिति मेजा प्रभारी हरिशंकर यादव, थाना समिति हंडिया प्रभारी राम सजीवन तथा उनकी टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

धन्यवाद ज्ञापन रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी बी.के. श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

समारोह में समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य सर्व श्री बी.के. श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अजीत कुमार सिन्हा, आर.ए. फारुकी, संजय कुमार शुक्ला, क्याम उद्दीन, वकार अहमद अंसारी, अर्जुन सिंह, संजय उपाध्याय, निसार अहमद, संदीप सोनी, श्रवण कुमार गौड़, प्रवीण तिवारी, राकेश शर्मा, रुपेश जैन अखिलेश चंद जैन राजेश खन्ना, राकेश निषाद, राम सजीवन, हरिशंकर यादव, मोहम्मद आफताब, दिनेश कुमार, सुधा, ममता मिश्रा, विष्णु जायसवाल, अरुण कुमार पांडे आदि अपने-अपने अधीनस्थ दलों के साथ मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

समापन संदेश

सचिव ने कहा की चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समाजहित में किए जा रहे निःशुल्क सेवाभाव को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। समिति के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी अपराध निरोधक समिति समाजहित में इसी प्रकार की गतिविधियाँ निरंतर आयोजित करती रहेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments