भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर झलवा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी ने अपने खेल कौशल, अनुशासन और समर्पण से भारतीय हॉकी को विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनके जीवन से हम सभी को यह प्रेरणा मिलती है कि कड़ी मेहनत, निष्ठा और खेल भावना के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। और कहा कि ध्यानचंद की उपलब्धियों का सफर भारतीय खेल इतिहास को गौरवान्वित करने वाला रहा है। आज भी वे हर खिलाड़ी के लिए एक अमिट प्रेरणा हैं। इसके अलावा मुट्ठीगंज में भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने मेज़र ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद जी का हाकी के क्षेत्र में भारत को ओलम्पिक खेलों में तीन तीन बार स्वर्ण पदक विजेता बनाकर भारत का नाम रोशन किया जो देशवासियों के लिए गर्व है ।
श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी,विजय कुमार झूंसी,रामलोचन साहू , पार्षद श्रवण कुमार, मंडल अध्यक्ष पारस श्रीवास्तव,अजय अग्रहरि, कमलेश केसरवानी,शत्रुघ्न जायसवाल, दीपक केसरवानी, सुनील केसरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, नीरज कुमार केसरवानी आदि हाकी के खिलाड़ी एंव भाजपा कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau