Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajव्यापारियों ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

व्यापारियों ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

30 सितंबर को प्रयाग व्यापार मंडल ने अपनी संबद्ध ईकायों के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी से भेंट कर शहर में यातायात प्रबंधन को और अधिक सुगम एवं सरल बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

 

प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राणा चावला ने कहा कि प्रयागराज की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान है तथा केंद्र व राज्य सरकार ने इसे स्मार्ट सिटी घोषित किया है। इसके बावजूद शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों पर बाजारों में अस्थाई दुकानदारों की संख्या बढ़ जाती है जिससे हमारा स्थाई व्यापारी प्रभावित होता है,पटाका व्यापारियों की तरह अगर हमारे पटरी व्यापारियों को भी किसी मैदान , धरना स्थल या किसी सरकारी खाली स्थान पर बसा दिया जाए तो स्थाई व अस्थाई दुकानदार का व्यापार सुचारू रूप से चलेगा एवं यातायात भी सुगम रहेगा।

 

जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ने सुझाव दिया कि त्योहारों तक पुलिस बीट प्रणाली लागू की जाए, जिससे नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद भी अनुशासन बना रहे और शहरवासी सुगम यातायात का लाभ उठा सकें।

 

जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहरवासियों को राहत मिलेगी ।

 

व्यापारियों ने आग्रह किया कि आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ठोस कदम उठाए, जिससे छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी का हित सुरक्षित रहे और प्रयागवासी सुचारू यातायात का अनुभव कर सकें।

 

इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शहर पश्चिमी महासंघ के अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह, मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमरीश खुराना, शहर पश्चिमी महासंघ महासचिव श्री धनंजय सिंह, महासचिव मोहित नैय्यर, जिला महिला व्यापार मंडल महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा, पार्षद साहिल अरोड़ा, गेस्ट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुफरान अहमद, महामंत्री विद्यासागर, अकरम शगुन महमूद अहमद ख़ान ,सत्य प्रकाश मिश्रा , निखिल मलंग , प्रदीप सचदेव, नवदीप गुलाटी , विजय कुमार जायसवाल, अतिन गुप्ता, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments