प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के द्वारा शिक्षा एवं शिक्षकों की 22 प्रमुख मांगों , वर्तमान में शिक्षा निदेशालय में लंबित शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत करने तथा जनपद प्रयागराज के शिक्षकों की 29 बिंदुओं में सामूहिक तथा व्यक्तिगत प्रकरणों के निस्तारण को लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज पर लगभग 300 शिक्षकों की उपस्थिति में धरना देकर जिला विद्यालय निरीक्षक पी .एन. सिंह को मांगों का तीनों ज्ञापन सौपा गया। धरने की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार शुक्ल तथा संचालन मीडिया प्रभारी इमरान खान ने किया ।
धरने को संबोधित करते हुए ठकुराई गुट दो के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। यह सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय लगातार उलझाती चली जा रही है । इस सरकार ने पिछले 40 वर्षों से स्थापित शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को ध्वस्त कर दिया है, जिसके कारण प्रदेश भर में प्रबंधकों की मनमानी बढ गई है। शिक्षकों के पदोन्नति की न्याय संगत मंडलीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। यह सरकार मंत्रियों और अधिकारियों के सगे संबंधी शिक्षकों का तो चोरी-चुपके स्थानांतरण कर रही है, किंतु सामान्य शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण को पिछले 3 महीने से रोक रखा है। द्विवेदी जी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों को दो-दो बार आश्वासन दिया, किंतु स्थानांतरण आदेश जारी नहीं किया। इससे न केवल उनकी साख एवं विश्वशनीयता गिर गई है , बल्कि कानूनी प्रक्रिया के प्रति घोर अविश्वास पैदा हो रहा है। प्रदेश महामंत्री ने धरना स्थल पर उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि आपके कार्यालय पर लटका हुआ सिटीजन चार्टर का कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि कार्यालय में शिक्षक/शिक्षिकाओं के चयन, प्रोन्नत और अवशेष के प्रकरण महीनों नहीं बल्कि वर्षों से लंबित पड़े हैं ।
जिला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यालय में कोई लेखाकार उपलब्ध नहीं है फिर भी ज्ञापन में दिए गए सभी शिक्षकों के प्रकरणों को 15 दिन में निस्तारण कर दिया जाएगा ।संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि संगठन ने जिस तरह एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर की व्यवस्था लागू कराई है, उसी प्रकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक दिन कार्यालयों में भी ई-फाईलिंग की व्यवस्था लागू करवा कर रहेगा ।
प्रन्तीय कार्य समिति के सदस्य डॉ आद्या प्रसाद मिश्र ने कहा कि संगठन ने शिक्षकों के ऑफलाइन ट्रांसफर की फाइलों के निस्तारण के लिए सबसे पहले 19 जून को निदेशालय में धरना किया था, लेकिन तब शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । आज शिक्षक बहुत परेशान है और सरकार ने हठधर्मिता अपना रखा है । संगठन शीघ्र ही इस समस्या के समाधान के लिए निर्णय लेगा।धरने को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में शशिकांत मिश्र, महेंद्र जैन ,वीरेंद्र सिंह ,प्रमोद पांडेय , चंद्रकांत मिश्र , धर्मेंद्र सिंह पटेल ,डॉ रामप्रकाश मिश्रा , सुरेंद्र शर्मा ,अदालत प्रसाद विश्वकर्मा , अशोक यादव , रमेश कुमार सिंह ,समून अहमद,मऊद आलम,प्रेमकांत सिंह, प्रेम बहादुर सिंह , प्रवीण कुमार द्विवेदी, मानसिंह यादव, अमिताभ उपाध्याय व विश्वेषराज रत्नम आदि प्रमुख रहे ।
Anveshi India Bureau