नवयुवक संघ गणेश पूजन समिति के तत्वाधान में 15 वां विशाल गणेश महोत्सव के चतुर्थ दिवस के अवसर पर शिव पार्क मलाकराज में स्थापित शिव पार्क का राजा गणपति को
कार्यक्रम के संयोजक सनी सोनकर ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्जन आरती करते हुए गणपति को लगाया गया बूंदी एवं तिल के लड्डू का भोग।
इस अवसर हरिश्चंद्र पांडे रामायण पार्टी के द्वारा सुंदरकांड पाठ का भजन कीर्तन का आयोजन किया और भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने गजानन की आरती कर प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के द्वारा गणेश महोत्सव की दिवस 31 अगस्त को रात्रि 9 :00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर समिति के कार्यकर्ता और भक्त गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau