अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक सितम्बर 2025 सोमवार को प्रार्थना सभा मे प्राथमिक से माध्यमिक के पांच लाख विद्यालयों मे प्रार्थना सभा मे पांच संकल्प दिलाएगा। यह संकल्प हमारा विद्यालय -हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत लिया जायेगा।उसी संगठन से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश प्रदेश के डेढ़ लाख विद्यालयों मे एक सितम्बर को छात्रों एवं शिक्षकों को साझा संकल्प दिलाएगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री डॉ संतोष शुक्ल ने आज बताया कि विद्यालय केवल पंजीयन के केंद्र बनकर रह गए हैँ. छात्रों को उपरोक्त पांच संकल्प दिलाकर उनमे राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, अनुशासन, पर्यावरण सुरक्षा, एवं अच्छे चरित्र निर्माण करने का भाव विकसित होगा.ये संकल्प एक सितम्बर को।
संकल्प दिलाया जाएगा कि हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणासपद स्थान बनाए रखेंगे,
हम विद्यालय की सम्पत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे,हम विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे,हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्म विकास और समाजसेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे और हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे और हम यह दृढ संकल्प लेते हैँ कि हमारा विद्यालय -हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है, और. राष्ट्र निर्माण का आधार है।
डॉ संतोष शुक्ल ने कहा कि पूरे प्रदेश के विद्यालयों में यह शैक्षिक उन्नयन एवं चरित्र निर्माण का एक विशिष्ट आयाम है जिसमे पूरे प्रदेश के प्रधानाचार्यो, शिक्षक /शिक्षिकाओं का अद्वितीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Anveshi India Bureau