नवरात्र पर मां वैष्णो देवी की राह मुश्किल हो गई। आज से 30 सितंबर तक उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। अंबाला तक जम्मू मेल और अमृतसर तक मुरी एक्सप्रेस जाएगी।
रेलवे के जम्मू मंडल में हुई बारिश एवं वहां आई प्राकृतिक आपदा ने माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को झटका दिया है। सोमवार को उत्तर रेलवे प्रशासन ने जम्मू, शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर) एवं श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन जाने वाली 69 ट्रेनों को 30 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है।
ऐसे में जिन लोगों ने नवरात्र के मौके पर मां वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बनाया था उन्हें अब अपना प्लान बदलना पड़ेगा। रेलवे ने जो ट्रेनें निरस्त की हैं उसमें सूबेदारगंज- शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर) भी शामिल है।