नवयुवक संघ गणेश पूजन समिति के तत्वाधान में 15 वां विशाल गणेश महोत्सव के नवें दिवस के अवसर पर शिव पार्क मलाकराज में स्थापित शिव पार्क का राजा गणपति को कार्यक्रम के संयोजक सनी सोनकर ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्जन आरती करते हुए गौरी पुत्र गणेश को मेवा बर्फी का भोग लगाया।
इस अवसर पर सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आरती किया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर गुरमी म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी के गायक कलाकारों के द्वारा भजनों के गीत गाए गए और शानदार झांकी का आयोजन किया गया जो भक्तों को आनंदित किया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के द्वारा गणेश महोत्सव के 5 सितंबर को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ और गुरमी म्यूजिकल ग्रुप भजन मंडली के द्वारा रात्रि 9 :00 बजे के द्वारा भजनों झांकियों की शानदार प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा और लकी ड्रा कूपन का लकी ड्रा खोला जाएगा।
इस अवसर पर राजेश केसरवानी,मनोज सिंह ,रिंकू जायसवाल, आदि कमेटी के लोग और भक्तगण मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau