Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajगणाधिपति को लगा 36 प्रकार के फलों का एवं मिठाई का राज़भोग

गणाधिपति को लगा 36 प्रकार के फलों का एवं मिठाई का राज़भोग

नवयुवक संघ गणेश पूजन समिति के तत्वाधान में 15 वां विशाल गणेश महोत्सव के दसवें दिवस के अवसर पर शिव पार्क मलाकराज में स्थापित शिव पार्क का राजा गणपति को कार्यक्रम के संयोजक सनी सोनकर ने विधि विधान पूर्वक समस्त संसार के लिए शुभ लाभ की कामना करते हुए हवन यज्ञ किया और गताधिपति को 36 प्रकार के फलों से और मिठाई का राज़भोग लगाया।

 

इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से आरती किया और प्रसाद वितरण किया। इस अवसर आशीष बनर्जी ग्रुप जागरण पार्टी के गायक कलाकारों के द्वारा भजनों के गीत गाए गए और शानदार झांकी का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 36 प्रकार के फलों में विशेष रूप से नारियल,केला कीवी,पपिता अनानास,सेब,मुस्ममी,अनार, नाशपाती, अमरूद, आलूबुखारा,कैथा इमली,संतरा,भुट्टा,खीरा,ककड़ी, नींबू, गूलर आदि रहे और बताया कि समिति के द्वारा गणेश महोत्सव के 6 सितंबर को सुबह 10 बजे भगवान गणेश जी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस अवसर पर राजेश केसरवानी,मनोज सिंह ,रिंकू जायसवाल आदि कमेटी के लोग और भक्तगण मौजूद रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments