शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा आयोजित हुए “वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिका” एवं शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाया जाने वाला ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ हमारे गुरुजनों के ज्ञान, मार्गदर्शन और आदर्शों को नमन करने का पावन अवसर है। उन्होंने इस अवसर
देश एवं प्रदेश के सभी आदरणीय शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! देते हुए कहा कि गुरजन विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने के लिए शिक्षा भरा संदेश दे और आगे कहा कि कोई भी देश शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता। हमारा मुकाबला दुनिया के दिग्गज देशों से है। विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज धरती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का झंडा लहरा रहा है। लोगों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। भविष्य में भारत का भी स्पेस स्टेशन स्थापित होगा। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारत एक अकेला देश है जिसका उपग्रह उतरा और जब उसका नाम शिव शक्ति रखा गया तो तुष्टिकरण की रणनीति वालों को दर्द होने लगा। स्वदेशी को बढ़ावा देना, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का भार शिक्षकों पर है। जो बात परिवार के लोग नहीं समझा सकते शिक्षक उसे आसानी से समझा देते हैं। डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता में हैं शिक्षक और शिक्षा। जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत के निर्माण में सहायक होगा। पूरी दुनिया पीएम मोदी को सुनना चाहती हैं उनकी नीतियों पर काम करना चाहती हैं। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल चुके हैं। आज दुनिया में चौथे नंबर पर है भारत की अर्थव्यवस्था और इसके लिए हमें स्वदेशी अपनाना होगा और इसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़ दी। शिक्षकों ने देश व समाज निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक ब्रजेश गुप्ता, नीरज दीक्षित, रवीन्द्र मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, रवीद्र प्रताप, वंदना सिंह, रंजना सिंह, मंजूषा सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, जुगुल किशोर त्रिपाठी, विंध्यवासिनी आदि लगभग 300 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश सह संयोजक डॉ शैलेष पांडेय ने किया। स्वागत भाषण भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिव्यकांत शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, डॉ राजाराम यादव, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, राजेंद्र मिश्र, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, गुरु प्रसाद मौर्य, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, राजेश गोंड, दीप द्विवेदी, पवन श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau