शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के सरस्वती सभागार में आज किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सरस्वती वंदना का गायन हुआ। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से एक अर्थात कुल 20 ( 19 अध्यापक +1 शिक्षा मित्र) शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शाल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षको को संबोधित करते हुए बीएसए देवब्रत सिंह ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन जी का जीवन चरित्र हम सबको एक आदर्श शिक्षक बनकर समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। सभी सम्मानित शिक्षकों का दायित्व है कि वह अपने विद्यालय में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन , ठहराव व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में विशेष ध्यान दें तथा विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आज सम्मानित होने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने आपको रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें ताकि अधिक से अधिक लोग उसका लाभ उठा सकें। राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ रीना मिश्रा ,सहायक अध्यापक चक सिकंदर ,विकास खण्ड सैदाबाद सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक दिवस की बधाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सभी बीईओ,जिला समन्वयक गण, विभिन्न विकास खण्ड के शिक्षक शामिल हुए। संचालन जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन राजीव त्रिपाठी ने किया।
Anveshi India Bureau