प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय द्वारा बी०सी०ए० कोर्स की परीक्षा परिणाम 2025 की मेधावी सूची में शम्भूनाथ कालेज ऑफ एजूकेशन के छात्र धर्मेन्द्र तिवारी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के सचिव श्री कौशल कुमार तिवारी ने बताया कि बहुत ही कम समय में शम्भूनाथ कालेज ऑफ एजूकेशन ने बी०बी०ए०, बी०सी०ए० कोर्स में अपनी पहचान बनायी है। उन्होनें छात्र को मेरिट सूची में जगह बनाने पर हर्ष व्यक्त किया। संस्थान के निदेशक डॉ० आर के सिह ने सभी छात्रों, छात्राओं अध्यापकों एवं अभिवावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही यह भी बताया है कि संस्थान के अधिकांश छात्रों को देश की कई नामी कम्पनियों में अच्छे पैकेज पर जॉब मिल चुका है।
Anveshi India Bureau