जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संचालित एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल ‘संपूर्ण’ पर आधारित प्रशिक्षण का छठा फेरा 6सितंबर 2025 को डायट प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में धनपुर एवं मांडा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों एवं उनके माध्यम से बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए हिंदी शिक्षण,अंग्रेजी शिक्षण, संस्कृत शिक्षण, गणित शिक्षण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,सूचना एवं संचार तकनीकी,कक्षा प्रबंधन,पुस्तकालय प्रबंधन, सुरक्षा-संरक्षा,मूल्य बोध एवं नैतिकता अत्यादि विषयों पर डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप डॉ. प्रसून कुमार सिंह,पंकज कुमार यादव,विपिन कुमार अखिलेश कुमार सिंह, वर्तिका कुशवाहा, विवेक त्रिपाठी, निधि मिश्रा, सुरभि सिंह, अंबालिका मिश्रा, डॉ. अब्दुल मोहयी, राजेश पांडे एवं राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत प्रवक्ता शालिक राम त्रिपाठी, अर्पणा सोनकर,पंकज ओझा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अंतिम दिवस को प्रतिभागी शिक्षकों को डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप द्वारा प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। समापन कार्यक्रम में डायट प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण के सार्थकता तभी होगी जब आप शिक्षकगण प्रशिक्षण में सीखे गए कौशलों का प्रयोग अपने शिक्षण कार्य में करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर में उन्नयन कर सकेंगे। सर ने बताया ने कि संपूर्ण एकीकृत पर आधारित एकीकृत प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास का साधन है।
Anveshi India Bureau