Sunday, September 14, 2025
spot_img
HomePrayagrajदूधिया रोशनी से जगमगाया त्रिवेणी मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला

दूधिया रोशनी से जगमगाया त्रिवेणी मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला

प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज प्रयाग की ऐतिहासिक दधिकादों का मेला बड़ी दिव्यता एवं भव्यता के साथ अपनी पुरानी ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार निभाई गई मेला क्षेत्र पूरी तरह से रंग बिरंगी आकर्षक दूधिया रोशनी से जगमगाया हुआ था चारों तरफ देशभक्ति भक्ति और भजन गीतों से वातावरण पूरी तरह से शराबोर था।

और चंद्र ग्रहण के काली छाया में चंद्रवंशी भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ का मनमोहन भरे झांकी का दर्शन प्राप्त कर मेले में आए हुए भक्तों के मन को आनंदित एवं प्रफुल्लित कर दिया लोग जोर-जोर से भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ का जयकारा लगाने लगे।

दधिकादों मेला का दल निकलने के पूर्व विधि विधान पूर्वक सन 1903 से चली आ रही परम्परानुसार भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ और राधा रानी का हरिहर बाबा मंदिर कीडगंज में मुकुट पूजन का रश्म निभाया गया और भगवान शिव और गणेश का विधि-विधान पूर्वक आह्वान पूजन महापौर एवं कमेटी के संरक्षक गणेश केसरवानी के द्वारा किया गया तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ और राधा रानी की आरती पूजन कर उन्हें पहलवान वीर बाबा मंदिर के पास कृतिम गजराज के चांदी के हौदे पर एवं राधा रानी को चांदी के चौकी पर विराजित कर भगवान श्री कृष्ण का जयकारा लगाते हुए दधिकांदो मेला और दल का शुभारंभ किया गया।

दल का नेतृत्व महापौर गणेश केसरवानी एवं संयोजन प्रबल समिति के संयोजक मनीष केसरवानी ने किया
इस अवसर जज शेखर यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पदुम जायसवाल अजय जायसवाल कृष्णा साहू,पार्षद मुकेश कसेरा , रुद्रसेन जायसवाल,अमरेश जायसवाल खन्ने सोनकर,शिव बाबू साहू,गोपी केसरवानी,लल्लन जायसवाल,ननका साहू, गिरजेश मिश्रा, मनोज मिश्रा,आयुष अग्रहरि अजय अग्रहरि एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी रहे
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि दल के आगे आगे कमेटी का बैनर,डीजे बैंड,पाइप बैंड, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा, ध्वज पताका के साथ भगवान गणेश, हनुमान जी महाराज, बटुक जी महाराज, कृष्ण बलदाऊ, कृष्ण सुदामा, राधा कृष्ण, की झांकी और महाकाल, महाकाली, गोपियों संग महारास, कृष्ण के द्वारा कंस का वध, माता रुकमणी सत्यभामा का संवांद, बकासुर और अघासुर वध, नरसिंह अवतार, कालिया नाग मर्दन, सहित दर्जनों कलात्मक प्रदर्शन युक्त चौकिंया निकली जिसे देखने के लिए उत्साहित हुए।

दल पहलवान वीर बाबा मंदिर कीडगंज से उठकर त्रिवेणी मार्ग से होते हुए राम जानकी मंदिर कीडगंज चौराहा,सती शाह चौराहा, कोठा पारचा डांट पुल आर्यकन्या मुट्ठीगंज, शंकर लाल भार्गव मार्ग होते हुए राम जानकी मंदिर चौराहा, से होते हुए ज्ञान पुस्तकालय के पास जाकर संपन्न हुई।

मेले में भगवान श्री कृष्णा और बलराम का दर्शन पाने के लिए जगह-जगह पर मेला क्षेत्र में स्वागत मंच लगाकर
भगवान का दर्शन किया और कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 8 सितंबर को शाम 7:00 बजे परेड मैदान कीडगंज में कंस वध का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात जवाबी कीर्तन का आयोजन होगा।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments