उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज मण्डल (एडी बेसिक) बनाए जाने पर आज कार्यालय में मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनियुक्त एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रयागराज मंडल के समस्त बेसिक शिक्षक, शिक्षिकाओं के सम्मान का ध्यान रखा जाएगा और उनको बार – बार कार्यालय का भी चक्कर नहीं लगाना पडेगा। उन्होंने शिक्षक, शिक्षिकाओं से भी अपील की कि वह पठन-पाठन को और बेहतर बनाकर अपने मंडल को प्रदेश में प्रथम स्थान पर रखें जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर एकजुट के उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला संरक्षक लालमणि यादव, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य, मंडल मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह, जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डीपी यादव एवं जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau