उत्तर प्रदेश स्टेट योगा चैंपियनशिप में प्रयागराज जनपद के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। सीआरपीएफ (CRPF) में एएसआई / आरओ पद पर कार्यरत श्रीकेश यादव ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अर्जित किए, जबकि विकासखंड बहरिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतापटटी में कार्यरत शिक्षक अश्विनी कुमार ने एक स्वर्ण और एक रजत (सिल्वर) पदक प्राप्त कर अपनी योग प्रतिभा का प्रभावशाली परिचय दिया। दोनों खिलाड़ी सीनियर ‘सी’ वर्ग से प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे थे।
श्रीकेश यादव ने योग में डिप्लोमा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से पूर्ण किया है और वर्तमान में वहीं से योग विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम के प्रेरणास्पद सान्निध्य, तथा योग संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निकेत सिंह के कुशल मार्गदर्शन को देते है। अश्विनी कुमार, जो कि प्रयागराज जनपद के विकासखंड बहरिया स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, विद्यालय में बच्चों को योग के प्रति प्रेरित करने एवं अभ्यास करवाने का निरंतर प्रयास करते हैं। उनकी मेहनत का परिणाम है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया।इस प्रतियोगिता में प्रयागराज टीम का नेतृत्व जिले के वरिष्ठ योग कोच मयंक यादव ने किया, जिन्होंने टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन प्रदान किया। उनकी देखरेख में पूरी टीम ने अनुशासित और प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।अब यह दोनों खिलाड़ी 28 सितंबर 2025 से विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उपलब्धि न केवल प्रयागराज जनपद के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा है कि योग जैसी प्राचीन भारतीय विधा में भी प्रयागराज अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
Anveshi India Bureau