18वीं अंतर रेलवे आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह आज आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज, प्रयागराज में आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन सुश्री रेणु पी. छिब्बर, महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सीएससी/उत्तर मध्य रेलवे तथा अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया, जिन्होंने प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का उत्सव मनाया।
इस टूर्नामेंट में उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे सहित विभिन्न जोनों से आरपीएफ की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक ट्रेड में कुल 07 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें 66 श्वान भाग लेंगे। विस्फोटक स्पर्धा में 27 कुत्ते, ट्रैकर स्पर्धा में 23 कुत्ते और नारकोटिक्स स्पर्धा में 16 कुत्ते भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप 12.09.2025 तक जारी रहेगी।
Anveshi India Bureau