प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज प्रयाग के द्वारा 10 सितंबर को आयोजित होने वाले श्री मद्भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में धूमधाम के साथ ज्ञान पुस्तकालय के प्रागंण से निकाली गई जो यमुना घाट होते हुए राम जानकी मंदिर चौराहा से ज्ञान पुस्तकालय में संपन्न हुई ।
मंगल कलश यात्रा में डीजे बैंड ढोल नगाड़ा ध्वज पताका के संग कथा वाचक पूज्य बटुक महाराज का रथ शामिल रहा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर भूमि पूजन और देव पूजन किया गया और महापौर गणेश केसरवानी पत्नी पूर्व पार्षद सविता केसरवानी के संग अपने शीश पर भगवत गीता धारण किया और महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर अपने शीश पर मंगल कलश धारण किया मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 10 सितंबर शाम 4 बजे से ज्ञान पुस्तकालय में पूज्य बटुक जी महाराज के द्वारा भक्तों को 7 दिवसीय भागवत कथा कही जाएगी।
मंगल कलश यात्रा में पूर्व महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, पूर्व पार्षद प्रभाकर मिश्रा, सुनील केसरवानी पप्पू कटरा, शशि वाष्र्णेय,पार्षद सुनीता दरबारी,रोमा भारती, शिखा खन्ना, कविता तिवारी, दुर्गेश नंदिनी स्मृति श्रीवास्तव, अपूर्वा चंद्रा, गीता गुप्ता,सुमन, दीपमाला, सुनीता मिश्रा, सीमा श्रीवास्तव, आभा भारती अंजू शुक्ला,मनीष केसरवानी, कृष्णा साहू, रॉबिन साहू, अमरेश जायसवाल, खन्ने सोनकर शिव बाबू साहू गोपी केसरवानी लल्लन जायसवाल ननका साहू , राजेश केसरवानी,प्रमोद मोदी, विवेक अग्रवाल गिरजेश मिश्रा,राजन शुक्ला धीरज केशरवानी आदि सैकड़ो महिलाएं एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau