वाराणसी और प्रयागराज की इंटेलिजेंस ब्यूरो और एलआईयू ने बिहार की छात्रा से लंबी पूछताछ की। बिहार की छात्रा पाकिस्तानी युवक से शादी करनी चाहती है। इसलिए बिहार से पाकिस्तान जा रही थी।
“मुझे हिंदुस्तान पसंद नहीं है इसलिए पाकिस्तान जा रही थी। पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं लेकिन मैं जा नहीं सकी।” महाबोधि एक्सप्रेस से मिली छात्रा के मन में पाकिस्तानी युवक ने भारत के खिलाफ इतना जहर भर दिया कि वह अपने ही देश में नहीं रहना चाहती है। यह इच्छा उसने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की पूछताछ में जाहिर की जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।
महाबोधि एक्सप्रेस से मिली छात्रा के पाकिस्तानी कनेक्शन पर आईबी सतर्क हो गई। प्रयागराज और वाराणसी की आईबी ने छात्रा से लंबी पूछताछ की। चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के पास पहुंची छात्रा से खुफिया एजेंसी ने कई सवाल किए।