सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 609 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने 26 मई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा-2024 के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद विज्ञापन की शर्तें पूरी नहीं करने पर 205 अभ्यर्थियों का दावेदारी निरस्त कर दी है। हालांकि, आयोग ने अभ्यर्थन निरस्तीकरण के विरुद्ध अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक अपील करने का मौका दिया है।
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 609 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने 26 मई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी में आयोग ने 205 अभ्यर्थन निरस्त कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा 28 सितंबर को होनी है।