भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ एल एस ओझा का 73 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में हर्ष के साथ मनाया इस अवसर पर उनके आवास टैगोर टाऊन पर 73 पौंड का केक काटा गया और उन्हें जन्म दिन की अनेकषा बधाई दी गई और ओझा हॉस्पिटल में आए सभी मरीजों को फल और केक वितरण किया गया
बधाई देने वालों में भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट,राजू गर्ग , सुनील त्रिपाठी , यादवेंद्र मिश्रा , नीरज दीक्षित संगीता गोस्वामी ,संदीप यादव , कल्पना राजुल शर्मा , निधि सिन्हा , अनीता सागर, सोनी भट्ट , संदीप गोस्वामी , देवेंद्र यादव , लव कुश उपाध्याय अवनीश तिवारी , मनीष शुक्ला आदि ने अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Anveshi India Bureau