इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टल गई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 सितंबर को होगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की कोर्ट में शुरू हुई।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टल गई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 सितंबर को होगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की कोर्ट में शुरू हुई। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद मामले में शुक्रवार को वाद बिंदु तय किए जाने थे। पूर्व में न्यायालय ने प्रतिनिधि वाद तय कर दिया था। इस पर मुस्लिम पक्ष ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देखकर मांग की थी कि केवल प्रतिनिधि वाद को ही सुना जाए और अन्य वादों को स्टे कर दिया जाए। इस पर हिंदू पक्षकारों ने विरोध जताया था और मुस्लिम पक्ष की इस मांग को खारिज किए जाने को लेकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। शुक्रवार को इन्हीं प्रार्थनापत्रों पर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया।