प्रयागराज, 13 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा शिवकुटी स्थित ब्रिज बिहारी स्कूल इंटर कॉलेज में दस विभिन्न विद्यालयों के बीच भव्य वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह वार्षिक परियोजना विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. ऋषि सहाय के सहयोग से लगातार कई वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान है और इस भाषा पर आधारित आयोजन वर्ष में कई बार होने चाहिए। निर्णायक मंडल में डॉ. कृपा किंजल, रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल अध्यक्ष, श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज और डी जी आर एच रोटेरियन अजय शर्मा शामिल रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा, “हर बच्चा जो किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है, वह वास्तव में विजेता होता है। प्रतियोगिता का परिणाम केवल उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।”
प्रतियोगिता का विषय था “कृत्रिम बुद्धिमत्ता: लाभदायक या हानिकारक”, जिस पर छात्रों ने प्रभावशाली ढंग से पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रद्धा सिंह, द्वितीय पुरस्कार अंकित सरोज, तृतीय पुरस्कार दिव्या वर्मा और 15 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन रितेश सिंह एवं बी बी एस स्कूल की शिक्षका रश्मि शुक्ला ने किया, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल रजनी शर्मा, कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह एवं डायरेक्टर डॉ. ऋषि सहाय को हर वर्ष इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए विशेष सम्मान दिया गया। सभी उपस्थित अतिथियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब सचिव रोटेरियन संजय तलवार ने सेक्रेटरी रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉ. ऋषि सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी के कोषाध्यक्ष संजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग, सदस्य जय कुमार, मनोज जायसवाल, उपहार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शशांक जैन एवं अरिंदम घोष का विशेष योगदान रहा।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि, “हिंदी दिवस जैसे अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के लिए गर्व की बात है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को और मजबूत बनाती हैं।”
Anveshi India Bureau