प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण आयोजित किए जा रहे भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य बटुक जी महाराज ने भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि जीवन में अगर मुक्ति चाहते हों तो हरि नाम संकीर्तन का जाप जीवन उतारो और कहा कि भागवत भगवान् के साक्षात स्वरूप का दर्शन है जो नारायण नाम का अमृत रस पान कराता और जो मृत्यु के भय को समाप्त कर देता है और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज कि कधा में अजामिल की कथा का वर्णन किया और भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कथा की आरती *महंत यमुना पुरी जी महाराज,एमएलसी बाबूलाल तिवारी, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी,महापौर गणेश केसरवानी पूर्व पार्षद सविता केसरवानी,* विवेक अग्रवाल, रमेश पासी,पार्षद सोनू पाठक तपन भट्टाचार्य,,मनीष केसरवानी, कृष्णा साहू, राजेश केसरवानी,अजय जायसवाल, अमरेश जायसवाल, खन्ने सोनकर, गया निषाद,कुलदीप, विष्णु त्रिपाठी, पार्षद मुकेश कसेरा,ईशू केसरवानी, आदि सैकड़ो भक्तों ने आरती की।
Anveshi India Bureau