Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन, एक पद के...

UPPSC : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन, एक पद के लिए 166 दावेदार

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ने आवेदनों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास में अब तक की सभी परीक्षाओं के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 12 लाख 36 हजार 238 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ने आवेदनों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास में अब तक की सभी परीक्षाओं के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 12 लाख 36 हजार 238 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यानी एक पद के लिए 166 ने दावेदारी की है। यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 का विज्ञापन 28 जुलाई को जारी किया था और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त थी। 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों के लिए आयोग को कुल 12,36,238 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इससे पूर्व आयोग ने सात साल पहले मार्च-2018 में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों का विज्ञापन जारी किया था जिसमें सात लाख 63 हजार 317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। सात साल बाद आई भर्ती में 3302 पद कम हो गए हैं लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या में 4,72,921 का इजाफा हो गया है। पद घटने और आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में स्पर्धा काफी कठिन होने जा रही है।

पिछली भर्ती में जहां एक पद के लिए 71 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी, वहीं इस बार दोगुने से अधिक दावेदार हैं। इससे पूर्व आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 के लिए सर्वाधिक 10,76,004 आवेदन आए थे। हालांकि, आरओ/एआरओ के केवल 411 पद ही थे। इसलिए आरओ/एआरओ परीक्षा में स्पर्धा अधिक थी और एक पद पर 2618 दावेदार थे लेकिन आवेदनों की संख्या के लिहाज से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 

परीक्षा में दो महत्वपूर्ण बदलाव

इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले इस भर्ती के लिए सिर्फ स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य शैक्षिक अर्हता थी लेकिन पहली बार इस भर्ती में स्नातकोत्तर के साथ बीएड की डिग्री भी अनिवार्य कर दी गई है। दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव यह कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अब प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से पूरी होगी। पहले एकल परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया था लेकिन अब प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की छंटनी के बाद मुख्य परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

 

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार

 

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को अब प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार है। प्रारंभिक परीक्षा इस साल होगी या अगले वर्ष, इस पर असमंजस की स्थिति है। हालांकि, आयोग के कैलेंडर में इस साल अक्तूबर में एक, नवंबर में चार व दिसंबर में दो तिथियां आरक्षित हैं। ऐसे में आयोग के पास नवंबर या दिसंबर में प्रारंभिक परीक्षा कराने का विकल्प है।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments