घूरपुर थाना क्षेत्र के सरंगापुर बाजार में हाईवे पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद एसआरएन ले जाया गया है।
घूरपुर थाना क्षेत्र के सरंगापुर बाजार में हाईवे पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद एसआरएन ले जाया गया है।
सीओडी छिवकी में कार्य करने वाला एक कर्मचारी कार से कहीं जा रहा था। सरंगापुर बाजार के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया और ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में कुल पांच लोग सवार थे। कार के धक्के से सभी लोग छिटककर दूर जा गिरे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।