Hindi Diwas 2025 : न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद अपने करीब छह वर्ष के कार्यकालय में 27 हजार से अधिक फैसलों को हिंदी में देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जस्टिस चौधरी की हिंदी में अगाध आस्था है। उन्होंने कई चर्चित मामलों के फैसले भी हिंदी में दिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी में मुकदमों के निस्तारण का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अपने करीब छह वर्ष के कार्यकाल में अब तक (12 सितंबर 2025) तक उन्होंने कुल 79,502 मामलों का निपटारा किया, जिनमें से 27,846 मामले हिंदी में और 51,656 अंग्रेजी और हिंदी मिश्रित रहे हैं। इस तरह वे हिंदी में सर्वाधिक मामलों का निर्णय करने वाले न्यायाधीश बन गए हैं। न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी 12 दिसंबर 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं।
जस्टिस चौधरी की अदालत में सबसे अधिक संख्या आपराधिक विविध जमानत आवेदनों की रही। कुल 34,597 जमानत याचिकाओं का उन्होंने निपटारा किया, जिनमें 18,049 हिंदी में और 16,548 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में थीं। सीपीसी धारा 482 के तहत दाखिल आवेदन 21,532 रहे। इनमें 5,578 हिंदी और 15,954 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषाओं में दर्ज हुए। तीसरे स्थान पर आपराधिक विविध रिट याचिकाएँ रहीं, जिनकी कुल संख्या 5,635 थी। इनमें से 87 हिंदी में और 5,548 अंग्रेजी व हिंदी मिश्रित भाषा में थी।