प्रयागराज। ऐंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाषण, दोहा, काव्यपाठ, सुलेख और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने किया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है और यह केवल भाषा नहीं, बल्कि अस्मिता व राष्ट्रीय एकता की संवाहक है। प्रतियोगिताओं का संयोजन अनुपम परिहार ने किया। उन्होंने हिंदी दिवस के ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान समय में हिंदी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर हेमराज सिंह और डॉ. अवंतिका त्रिपाठी ने भी विचार रखे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवंतिका त्रिपाठी ने किया।
प्रतियोगिता परिणाम:
कला प्रतियोगिता में सत्यम कुमार (7-ए) प्रथम, रसिक प्रजापति (7-बी) द्वितीय तथा अंकित कुमार (7-ए) और अनिरुद्ध (6-बी) तृतीय रहे।
सुलेख प्रतियोगिता में अमन पाल (8-बी) प्रथम, प्रांजल कुशवाहा (8-बी) द्वितीय तथा परितोष घोष (8-बी) और आदित्य गुप्ता (8-बी) तृतीय रहे।
काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रसून घोष (9-सी) प्रथम, अंश शुक्ला (10-बी) द्वितीय और सुधांशु कुशवाहा (9-सी) तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में सुधांशु यादव (12-B1) प्रथम, प्रतीक सिंह (12-B1) द्वितीय और मनीष कुमार (12-B1) तृतीय रहे।
दोहा प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम विजेता और कक्षा 12 की टीम उपविजेता रही।
निर्णायक मंडल में डॉ. अजय मालवीय, डॉ. अवंतिका त्रिपाठी, डॉ. पी.के. घोष, यशवंत सिंह, बृजेश गुप्ता, निवेदिता मुखर्जी और हेमराज सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में मयंक श्रीवास्तव, शुभांकर दत्ता, अभय श्रीवास्तव, रेखा दत्ता और गिताली बसु की विशेष उपस्थिति रही।
Anveshi India Bureau