जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर उत्तरी के विधायक इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई एवं संस्थान के प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती तथा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात माननीय विधायक जी का स्वागत गीत के साथ किया गया, जिसका नेतृत्व डायट प्रवक्ता डॉ. अमित सिंह के नेतृत्व में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि “मुझे इस समारोह में आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, क्योंकि समाज के परिदृश्य में शिक्षक सम्मान बहुत आवश्यक है। शिक्षक समाज के दर्पण का आईना हैं और सरकार के प्रमुख स्तंभों में से एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं सभी शिक्षकों से कहना चाहता हूँ कि आप अपने उत्कृष्ट योगदान से समाज का सशक्त निर्माण करें।”समारोह के प्रारंभ में डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कदम उठाए हैं, वे अनुकरणीय हैं। हमारे संस्थान में पधारकर उन्होंने शिक्षा के महत्व को और भी अधिक प्रखर रूप में प्रस्तुत किया है, जिसके लिए मैं सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। डायट प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी लोग शोध नवाचार ,नामांकन एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज में और बेहतर कार्य करते हुए जनपद की पहचान राज्य स्तर में करें यही हमारी शुभकामना है।

सम्मान के प्रथम चरण में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें जनपद प्रयागराज की प्रत्येक विकासखंड से कुल 56 उत्कृष्ट शिक्षकों को माननीय विधायक एवं डायट प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त, डायट के प्रवक्ताओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।समारोह के समापन पर डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, आदरणीय प्राचार्य सर, शिक्षकों और सम्मानित साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सम्मानों से प्रेरणा लेकर आप सभी नवाचार और व्यक्तित्व को जनपद स्तर से उठाकर राज्य स्तर तक पहुँचाएँ।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पांडे द्वारा किया गया। समारोह में डायट प्रयागराज के सभी प्रवक्ता एवं शिक्षणकर्मी ,डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



