Monday, December 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajराज्यपाल ने कहा : अपनी मेधा और शिक्षा के माध्यम से देश...

राज्यपाल ने कहा : अपनी मेधा और शिक्षा के माध्यम से देश को आगे बढ़ाएं छात्र, भारत को ताजमहल की तरह चमकाएं

प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने की। यूपीपीएससी के चेयरमैन संजय श्रीनेत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने की। यूपीपीएससी के चेयरमैन संजय श्रीनेत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा और मेधा के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। हमें दूसरा ताज महल नहीं बनाना है। भारत देश को ताजमहल की तरह पूरी दुनिया में चमकाना है।

राज्य विवि में समारोह की शुरुआत सोमवार सुबह 10:30 बजे हुई कार्यक्रम में कुल 92,109 विद्यार्थियों (स्नातक-52037, परास्नातक-21312 एवं व्यावसायिक-18760) को उपाधियां प्रदान की गईं। स्नातक/परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 187 विद्यार्थियों को 55 स्वर्ण, 65 रजत पदक एवं 66 कांस्य पदक दिया गया। इसमें 67.54 फीसदी छात्राएं और 32.46 फीसदी छात्र शामिल हैं। स्वाति सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधियां और मेडल प्रदान किया।

PRSU ConvocationStudents should take the India forward through their intelligence and education

प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से उपाधियां और मेडल प्राप्त कर मेधावी छात्र काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।

 

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments