प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे के द्वारा ए एन एच ए ब्लड सेंटर सिविल लाइन में रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की जल शक्ति कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने युवा मोर्चा की कार्यकर्ताओं से कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की ताकत जो भविष्य में भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदों पर जाकर के पार्टी और समाज के लिए कार्य करेंगे और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने युवा काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बनकर पूरे देश के अंदर जाकर गरीबों की सेवा की है और सन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के आज प्रधानमंत्री बने।


है और उन्होंने गरीबों को जाना है जिया है इसलिए आज उनकी सरकार गरीबों के लिए ही काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों और सहयोग के लिए जीवन जीते हैं और यही प्रेरणा आज के नौजवानों को
राष्ट्र एवं मानव समाज सेवा का मार्गदर्शन दे रही है उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्रेरणा से ही मानव सेवा का अवसर प्राप्त होता है।


और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करके किसी को जीवन देने का काम किया है जो वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देने का अनुपम उपहार है ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और राष्ट्र की सेवा करने के लिए शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं का अपना जीवन सादगी के साथ जीएं और ना वंश बाद ना जातिवाद ना भाषावाद सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रवाद के लिए काम करें।


मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस को लेकर 75 यूनिट का रक्तदान किया और रक्तदान करने वाले युवाओं से कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भेंट कर संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पूर्व सांसद केशरीदेवी पटेल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील सिंन्हा ने करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे और समापन अमित गुप्ता ने किया।
इस अवसर डॉक्टर शैलेश पांडे वरुण केसरवानी ,राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, डॉ बीबी अग्रवाल, आशीष टंडन, डॉक्टर व्यंजना पांडे, डॉक्टर निकुंज अग्रवाल ,डॉक्टर चेतन कपूर, डॉ आलोक मिश्रा, डॉक्टर भागवत पांडे ,पंकज जायसवाल, नीरज जायसवाल ,अनुराग भट्ट, आशीष गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडे, अंकित गोस्वामी, अंबुज त्रिपाठी, कुंजन त्रिपाठी, अभय पासवान, आदर्श सोनकर, संदीप मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, विश्वजीत सिंह, विजय पटेल, मनोज कुमार कुशवाहा, शिखा रस्तोगी, मोहित गुप्ता संजय कुशवाहा आदि युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau



