Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्री अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 18 कुण्डीय महायज्ञ में गूंजे वैदिक...

श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 18 कुण्डीय महायज्ञ में गूंजे वैदिक मंत्र, शंकराचार्य ने दिया आशीर्वचन

प्रयागराज। श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज द्वारा सोमवार 22 सितम्बर 2025 को ज़ीरो रोड स्थित अग्रवाल इंटर कॉलेज एवं श्री अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य पूजन, 18 कुण्डीय महायज्ञ एवं मंगल आरती का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।

सायं 4 बजे प्रारंभ हुए इस विशेष आयोजन में समाज के 19 दंपत्तियों ने अलग-अलग कुण्डों में बैठकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से हवन किया। हवन की पवित्र अग्नि और मंत्रों की ध्वनि से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन से हुआ, जिसने पूरे माहौल को और अधिक गरिमामय बना दिया।

इस अवसर पर पूज्य शंकराचार्य श्रीमद् स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ। उन्होंने समाजजनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि “सामूहिक यज्ञ धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का भी एक सशक्त माध्यम है। अग्रसेन महाराज के आदर्श समाज को सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।”

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल, डॉ. डी. के. अग्रवाल एवं डॉ. निकुंज अग्रवाल उपस्थित रहे। सभी ने महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन को समाज के उत्थान और समरसता का अद्वितीय उदाहरण बताया।

महायज्ञ में समाज के 19 अग्रबंधुओं ने सपत्नी सहभागिता की। इनमें प्रमुख रूप से – पीयूष रंजन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, मनीष गोयल, अजीत बंसल, अंकुर अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, अनिमेष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विमल पोद्दार, रतन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, अजय अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल सम्मिलित रहे।

समाज के अध्यक्ष श्री पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह आयोजन समाज की परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का एक सतत प्रयास है।” महामंत्री श्री अभिषेक मित्तल ने इसे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बताया। जयंती संयोजक डॉ. बी. बी. अग्रवाल ने सभी सहयोगियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया।

 

 

भव्य महायज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे की व्यवस्था श्री विजय अग्रवाल की ओर से की गई, वहीं स्वल्पाहार की जिम्मेदारी श्री रामकृष्ण अग्रवाल ने निभाई। अग्रवाल महिला मंडल एवं युवा मंडल की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता में विशेष रूप से सराहनीय रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक हरीश चंद्र अग्रवाल, प्रमेय मित्तल, अंकुर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल तथा सह संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने पूरे कार्यक्रम को और भी प्रभावी और प्रेरक बनाया।

श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आशीष गोयल, हरीश चन्द्र अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रतन किशोर गर्ग, संदीप अग्रवाल, आदेश गोयल, कृषानु बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, प्रमय मित्तल, विपुल कुमार मित्तल, संग्रक्षक भानु प्रकाश अग्रवाल एवं समाज की प्रतिष्ठित अग्रबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। उपस्थित अग्रवंशजों ने इसे अग्रसेन महाराज जी की शिक्षाओं और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का एक अनुपम प्रयास बताया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments