प्रयागराज जिले के 7008 किसानों की फसलें बाढ़ में बह गईं। इस साल अप्रैल से 20 सितंबर के बीच आपदा से 125 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
प्रयागराज जिले के 7008 किसानों की फसलें बाढ़ में बह गईं। सोरांव, बारा, मेजा व फूलपुर तहसील में 1797.25 हेक्टेयर भूमि पर दो करोड़ 17 लाख सात हजार 640 रुपये मूल्य की फसलों के नुकसान का आकलन किया गया है। किसानों को आपदा मद से 2.17 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।