नवरात्रि पर्व के समापन के साथ आज शहरभर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिविधान से विसर्जन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु भक्त विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होकर “जय माता दी” के गगनभेदी नारों के साथ माँ को विदाई देने पहुँचे। ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच भक्तों ने माँ दुर्गा की आरती उतारी और गंगा-यमुना के पवित्र संगम तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

पंडालों में माँ दुर्गा के दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं की आँखों में भावुकता साफ झलक रही थी। विसर्जन के समय शहर की सड़कों पर भक्तिमय और उत्सवमय दृश्य देखने को मिला। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि शोभायात्रा और विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
माँ दुर्गा की विदाई के साथ ही प्रयागराज में नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हुआ।
Anveshi India Bureau



