Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajजिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर...

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लोगो को गाँधी जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में हम सभी बचपन से ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में जो सिद्धांत बनाये तथा जिसका अनुसरण करते हुए भारत वर्ष को गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास किया, उसे हमें अपने जीवन में अनुसरण एवं आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आप में वह सारे परिवर्तन करना चाहिए, जो आप अन्य से अपेक्षा करते है। उन्होंने कहा कि गांधी जी जो भी कहते थे, उसे पहले अपनी जीवन शैली में स्वयं उतारते थे। गांधी जी के गुड़ खाने से जुड़े रोचक विषय को बताते हुए कहा कि जो अनुचित कार्य हम स्वयं कर रहे है, उसके बारे में दूसरे को नैतिक उपदेश नहीं दे सकते है। उन्होंने कहा कि यदि हम समाज में कोई भी बदलाव देखना चाहते है उसकी शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारे अधीनस्थ ईमानदारीपूर्वक समय से कार्य करें, तो हमें स्वयं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर हमें आत्मअवलोकन करना चाहिए और ऐसे अवसरों पर ही राष्ट्रभक्ति भावना जागृत करने के बजाय राष्ट्रभक्ति की भावना हमेशा रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है, उसके लिए विपरीत परिस्थितियां ही हो, यह जरूरी नहीं है। कहा कि आज हमें देशभक्त बनने के लिए गुलाम होने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर्पण भाव से हम सब बड़े से बड़े लक्ष्य को निरंतर मेहनत से प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी लोगो को अपने कार्यालय व आवास में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने निर्णयों में अंत्योदय का लक्ष्य रखते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुचितापूर्ण कार्यप्रणाली की व्यवस्था बनाने एवं लोगो की समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करने के लिए कहा। इस अवसर पर डाॅ0 अंकिता राज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह सहित सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments