Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajUP: महाकुंभ में दुबई के 50 श्रद्धालुओं की फर्जी होटल बुकिंग करने...

UP: महाकुंभ में दुबई के 50 श्रद्धालुओं की फर्जी होटल बुकिंग करने वाला गिरफ्तार, 18.90 लाख रुपये की लगाई थी चपत

मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन कराने का लालच दिया गया। साथ ही कमरे की फोटो और सभी पैकेज दिखाकर कुल 18.90 लाख रुपये ले लिए। जब श्रद्धालु प्रयागराज आकर शिवद्या कैंप गए तो पता चला कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है।

महाकुंभ के दौरान दुबई के 50 श्रद्धालुओं की फर्जी वेबसाइट से होटल बुकिंग कराने के मामले में फरार चल रहे ठग को साइबर पुलिस ने सोमवार को मेरठ से गिरफ्तार किया है। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी स्थित गोरीपुरा नई भगवतपुरा निवासी आरोपी शिवांशु भारद्वाज (33) पर सस्ते दामों में होटल बुकिंग के नाम पर 18.90 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले बृज मोहन गुप्ता दुबई में रहते हैं। उन्होंने साइबर पुलिस को बताया था कि महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में स्नान करने आना था। उनके साथ 50 श्रद्धालुओं का जत्था था। उन्होंने ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए शिवद्या कैंप के नाम से बनी वेबसाइट से मिले नंबर पर संपर्क किया।
मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन कराने का लालच दिया गया। साथ ही कमरे की फोटो और सभी पैकेज दिखाकर कुल 18.90 लाख रुपये ले लिए। जब वह प्रयागराज आकर शिवद्या कैंप गए तो पता चला कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है। शिकायत पर महाकुंभ साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रयागराज साइबर पुलिस को सौंप दिया था।

सोमवार को साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, कांस्टेबल रणवीर सिंह सेंगर, अतुल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव, रूप सिंह व अनुराग यादव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, चार सिम, पांच एटीएम कार्ड और 515 रुपये नकद बरामद किए हैं।

हूबहू वेबसाइट बनाकर दिया अपना नंबर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्नातक तक पढ़ाई की है और डिजिटल क्रिएटर का काम करता है। महाकुंभ के दौरान वह प्रयागराज आया था। तभी उसने शिवद्या कैंप की वेबसाइट की हूबहू नकल कर उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसमें श्रद्धालुओं को सस्ते दामों पर होटल बुकिंग, ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन का लालच दिया गया।

ठग तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर से सारी जानकारी निकलवा कर फर्जी वेबसाइट की आईडी निकलवाई। जीमेल की आईडी में पुलिस को आरोपी शिवांशु का मोबाइल नंबर मिल गया। पुलिस पिछले कई महीने से आरोपी को ट्रेस कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट से होटल बुकिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि दुबई के 50 श्रद्धालुओं से आरोपी ने ठगी की थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। – राजकुमार मीणा, एसीपी, साइबर क्राइम

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments