Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajशम्भूनाथ इंस्टीट्यूशंस में विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

शम्भूनाथ इंस्टीट्यूशंस में विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

प्रयागराज। शम्भूनाथ इंस्टीट्यूंस में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल , चेस, कैरम्, टेबल टेनिस, कबड्‌डी, वैडमिंटन, जैवलिन, शॉट-पुट, डिस्क थ्रो, हाई जम्प, लॉग जम्प के साथ 100 मीटर तथा 400 मीटर की रेस आदि प्रमुख खेल है। स्पोर्ट मीट का समापन संस्था के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी जी के हाथों हुआ। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था के निदेशक डा० आर० के० सिंह ने कहा कि खेल में खेल भावना का परिचय दिया जाना चाहिए , जीत के साथ ही हार स्वीकार करना भी आना चाहिए।

 

   

 

 

विभिन्न खेलों में विजेताओं के नाम निम्नवत् हैं।
फुटबाल ब्वायज एस०आई०ई०टी टीम
खो-खो गर्ल्स डी०एल०एड० (एस०सी०ई०) टीम
बास्केटबॉल गर्ल्स एस०आई०ई०टी टीम
वालीवाल गर्ल्स एस०आई०ई०टी० टीम
शतरंज गर्ल्स निती मिश्रा (एस०आई०ई०टी०)
कैरम गल्स शताक्शी मिश्रा (एस०आई०पी०)
टेबल टेनिस गर्ल्स वेदांशी सिंह (एस०आई०ई०टी०)
कबड्‌डी गर्ल्स एस०आई०ई०टी० टीम
बैडमिंटन गर्ल्स एस०आई०ई०टी०
लांग जन्प गर्ल्स सजल सोनी (एस०सी०ई०)
हाई जम्प गर्ल्स सजल सोनी (एस०सी०ई०)
जैवलिन गर्ल्स सजल सोनी (एस०सी०ई०)
शॉटपुट गर्ल्स जैनब अजाद खान (एस०सी०60)
डिस्क थ्रो गर्ल्स अंकाक्षा (एस०आई०ई०टी०)
100 मीटर रेस गर्ल्स (एस०सी०ई०)
(एस०सी०ई०) 200 मीटर रेस व्यायज
400 मीटर रेस व्यायज (एस०आई०पी०)
कबड्‌डी ब्वायज एस०आई०पी० एंव एस०आई०ई०टी० टीम
खो-खो ब्वायज एस०आई०पी० टीम
बास्केटबॉल ब्वायज एस०आई०ई०टी० टीम
वालीबाल ब्यायज एस०आई०ई०टी० टीम
शतरंज ब्वायज यश (एस०सी०ई०)
कैरम व्यायज अब्दुल अहद (एस०आई०एल०)
टेबल टेनिस ब्वायज सूरज विश्वकर्मा (एस०आई०ई०टी०)
बैडमिंटन ब्वायज एस०आई०ई०टी०
लांग जग्प ब्वायज जीतू द्विवेदी (एस०आई०पी०)
हाई जम्प व्यायज जीतू द्विवेदी (एस०आई०पी०)
जैवलिन ब्वायज सुधांशु सिंह (एस०आई०ई०टी०)
शॉटपुट ब्वायज हर्ष मिश्रा (एस०सी०ई०)
डिस्क थ्रो व्यायज हर्ष मिश्रा (एस०आई०ई०टी०)
100 मीटर रेस ब्वायज (एस०सी०ई०)

 

 

समापन के दौरान, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर, यू०पी० सिंह, स्पोर्ट्स इंर्चाज, शक्ति सिंह, निदेशक डॉ० आर० के० सिंह, एस०आई०एम निदेशक डॉ० मलय तिवारी, एस०आई०पी निदेशक डॉ० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल (एस०आई०एल०) डॉ० रजनी त्रिपाठी, (एच०ओ०डी एस०सी०ई) डॉ विनीत पाण्डेय, (एच०ओ०डी एम०बी०ए) डॉ० नितिन द्विवेदी, (एच०ओ०डी सी०एस०ई) प्रो० परिक्षित अग्रवाल, (एच०ओ०डी ई०सी) डा० अलोक सिंह, (एच०ओ०डी ई०ई) डा० दिनेश कुमार सिंह, (एच०ओ०डी एम० ई०) डा० सन्दर्भशुक्ला, नमीर अल हसन, एंव विभिन्न खेल फैकेल्टी कोऑर्डिनेटर इत्यादि उपास्थित रहें।

 

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments