Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajथाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा कक्षा-12 की 01 छात्रा को सांकेतिक रूप से...

थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा कक्षा-12 की 01 छात्रा को सांकेतिक रूप से थाना प्रभारी बनाया गया

थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा कक्षा-12 की 01 छात्रा को सांकेतिक रूप से थाना प्रभारी बनाया गया। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत बनाया गया थाना प्रभारी छात्रा द्वारा थाना मुठ्ठीगंज में जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें भी सुनी गयी।

मुख्यमंत्री , उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान “मिशन शक्ति-5.0’’ के क्रम में पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेंद्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति-5.0’’ के तहत जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से नगर जोन के थाना मुठ्ठीगंज में सरस्वती शिशु विद्या निकेतन मंदिर कटघर की कक्षा-12 की एक छात्रा को सांकेतिक रूप से थाना प्रभारी बनाया गया । छात्रा द्वारा थाना प्रभारी के रूप में थाने पर जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा यथासंभव उनके निस्तारण का प्रयास किया गया । कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को थाना प्रबंधन, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के तरीकों आदि से अवगत करवाया गया ।
इस क्रम में उन्हे थाना परिसर और कार्यालय का निरीक्षण कराया गया तथा थाना स्तर पर बने मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा- यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108, साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे मे जानकारी दी गयी । साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

जागरूक करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 विकास चौधरी, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 प्रमोद कुमार, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. म0हे0का0 शाहीन कौशर, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 अर्चना मौर्या, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0का0 संगीता यादव, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. म0का0 मालती देवी, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम दिनेश सोनी।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments