Friday, October 24, 2025
spot_img
HomePrayagrajPCS Exam : कड़ी निगरानी के बीच हुई पीसीएस की परीक्षा, चंक्रमण...

PCS Exam : कड़ी निगरानी के बीच हुई पीसीएस की परीक्षा, चंक्रमण करते रहे अधिकारी

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्र मेरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 जिले के 67 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे के बीच हुई। प्रदेश में कुल 1435 केंद्रों पर 326387 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। प्रयागराज के 67 केंद्रों पर 28368 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सख्त पहरे में हुई। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी चक्रमण करते रहे। परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्र मेरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध रहें और परीक्षा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments