जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्र मेरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 जिले के 67 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे के बीच हुई। प्रदेश में कुल 1435 केंद्रों पर 326387 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। प्रयागराज के 67 केंद्रों पर 28368 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सख्त पहरे में हुई। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी चक्रमण करते रहे। परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।