Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeSportsWTC Points Table: भारत की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका...

WTC Points Table: भारत की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में हुए ये बदलाव, जानें शीर्ष पर कौन सी टीम

ICC WTC 2025 Points Table : इस जीत के बाद भी भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही रहा, लेकिन उसका पॉइंट प्रतिशत (PCT) 55.56% से बढ़कर 61.90% हो गया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में भारत के खाते में 12 अंक और जुड़ गए और अब अंक तालिका में भारत के कुल अंक 40 से बढ़कर 52 हो गए हैं।

इस जीत के बाद भी भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही रहा, लेकिन उसका पॉइंट प्रतिशत (PCT) 55.56% से बढ़कर 61.90% हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अभी तक एक भी टेस्ट पूरा नहीं किया है। पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच जारी है।
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। टीम ने अब तक तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं और उसके पास 36 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100% है। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी बढ़त मजबूत की है। उसे अब इंग्लैंड से एशेज खेलना है।

श्रीलंका दूसरे स्थान पर, भारत तीसरे पर
श्रीलंका दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका पॉइंट प्रतिशत 66.67% है। वहीं भारत, छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के कुल अंक 52 हो जाएंगे, लेकिन पॉइंट प्रतिशत के आधार पर वह अभी भी श्रीलंका से पीछे रहेगा। भारत की मौजूदा स्थिति मजबूत जरूर हुई है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने के लिए टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर भारत इसी लय में आगे बढ़ता रहा, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में जगह बनाना मुश्किल नहीं होगा।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज निचले पायदान पर
इंग्लैंड दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 43.33% पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज निचले दो स्थानों पर हैं। बांग्लादेश ने दो मैचों में केवल एक ड्रॉ हासिल किया है और उसका अंक प्रतिशत 16.67% है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अब तक पांचों टेस्ट हार चुकी है और उसका पॉइंट पर्सेंटेज शून्य है।

कैसे निकाला जाता है अंक प्रतिशत?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) में टीमों को प्रत्येक मैच के परिणाम के आधार पर अंक दिए जाते हैं। जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार अंक और टाई होने पर छह अंक मिलते हैं। कुल रैंकिंग का निर्धारण केवल अंकों से नहीं, बल्कि पॉइंट प्रतिशत सिस्टम (PCT) से किया जाता है। यह प्रतिशत इस तरह निकाला जाता है। टीम द्वारा अर्जित कुल अंक को कुल उपलब्ध अंक से भाग देना पड़ता है और फिर उसे 100 से गुणा किया जाता है। यही PCT यह तय करता है कि कौन-सी टीम तालिका में किस स्थान पर रहेगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) की तालिका

स्थान टीम मैच जीते हारे ड्रॉ बेनतीजा अंक अंक प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 0 36 100.000
2 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.670
3 भारत 7 4 2 1 0 52 61.904
4 इंग्लैंड 5 2 2 1 0 26 43.330
5 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.670
6 वेस्टइंडीज 5 0 5 0 0 0 0.000
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments