Friday, October 24, 2025
spot_img
HomePrayagrajजनपद प्रयागराज के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में विश्व हाथ...

जनपद प्रयागराज के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) मनाया गया

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार, मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी  के नेतृत्व में आज जनपद प्रयागराज के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day) मनाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), कंसल्टिंग इंजीनियर, खण्ड प्रेरक तथा ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर हैंडवॉशिंग गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों, ग्रामीणों एवं उपस्थित जनसमुदाय को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

अभियान के दौरान प्रतिभागियों को सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया (Handwashing Steps) का व्यवहारिक प्रदर्शन कराया गया तथा स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर कंसल्टिंग इंजीनियर सुश्री आँचल विकास खण्ड भगवतपुर की ग्राम पंचायत भगवतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित रहीं।

सचिव ग्राम पंचायत श्रीमती ऋचा सिंह विकास खण्ड सोरांव की ग्राम पंचायत जगदीशपुर पुरेचन्दा में उपस्थित रहीं।
विकास खण्ड जसरा की ग्राम पंचायत मैदा में खण्ड प्रेरक श्री कृष्णराज सिंह, मोहम्मद शमीम एवं दुष्यन्त प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

वहीं विकास खण्ड कोरांव की ग्राम पंचायत बैदवार कला में खण्ड प्रेरक श्री जितेन्द्र कुशवाहा, तथा विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर धाम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रवि शंकर द्विवेदी जी ने कहा कि “स्वस्थ जीवन का आधार स्वच्छता है, और स्वच्छता की पहली कड़ी है — स्वच्छ हाथ।

हाथों की स्वच्छता न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य की रक्षा करती है, बल्कि परिवार एवं समाज को भी बीमारियों से सुरक्षित रखती है।

छोटे-छोटे स्वच्छता के कदम ही बड़े सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

अतः प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह नियमित रूप से हाथ धोने की आदत विकसित करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।”

जनपद प्रयागराज में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक एवं सहभागिता पूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments