Pankaj Dheer Passed Away: ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ के किरदार से हर घर में मशहूर हुए पंकज धीर का 68 साल की आयु में निधन हो गया है। पंकज का निधन कैंसर की वजह से हुआ है। पंकज के निधन पर कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आज बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के लिए बड़ा ही कठिन दिन है क्योंकि आज उन्होंने एक बेहतरीन एक्टर पंकज धीर को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। पिता के निधन पर निकितिन धीर से लेकर ‘महाभारत’ के ‘अर्जुन’ उर्फ फिरोज खान और ‘कृष्ण’ उर्फ नितीश भारद्वाज ने दुख व्यक्त किया है।
निकितिन धीर का पोस्ट
निकितिन धीर ने यह पोस्ट अपने पिता पंकज धीर के निधन की खबर आने से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जो आए, आने दो। जो रहे, रहने दो। जो जाए, जाने दो। एक शिवभक्त होने के नाते, ‘शिवार्पणम्’ कहो और आगे बढ़ो! वह सब संभाल लेंगे। ऐसा करना बहुत मुश्किल है।’
फिरोज खान का पोस्ट
फिरोज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज धीर के साथ अपनी कई तस्वीरों का एक खास मोशन वीडियो शेयर किया। इन तस्वीरों में दोनों दोस्त एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ‘महाभारत’ में ‘अर्जुन’ की भूमिका से प्रसिद्ध हुए फिरोज खान ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘तुम्हें हमेशा याद करूंगा।’
नितीश भारद्वाज का पोस्ट
नितीश भारद्वाज ने बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। नितीश भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर पंकज धीर की ‘कर्ण’ की भूमिका में ‘महाभारत’ की तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हम सभी को एक दिन जाना ही है। लेकिन उससे भी जरूरी है कि हमें इस तरह जीना चाहिए कि दुनिया हमें प्यार और सम्मान से याद रखे। महाभारत की टीम ने एक और रत्न खो दिया है – एक संवेदनशील, साहसी अभिनेता, जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था और जिसका दिल सोने जैसा था। भारतीय साहित्य का पहला गुस्सैल नौजवान चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति और शाश्वत शांति प्रदान करे।’
पंकज धीर का निधन कैसे हुआ
पंकज धीर का देहांत 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वह लंबे अरसे से कैंसर का इलाज करा रहे थे, जिसके चलते उनका देहांत हुआ है। पंकज के निधन से पूरा बॉलीवुड दुखी है। पंकज धीर ने ‘सौगंध’, ‘सनम बेवफा’, ‘सड़क’, ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा पंकज ने ‘चंद्रकांता’, ‘कानून’, ‘हरिश्चंद्र’, ‘युग’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल्स में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।