Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeSportsPCB: बेशर्मी पर उतरा मासूमों का हत्यारा पाकिस्तान, दुख जताने की बजाय...

PCB: बेशर्मी पर उतरा मासूमों का हत्यारा पाकिस्तान, दुख जताने की बजाय टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने में जुटा

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ट्राय-सीरीज तय समय पर ही होगी, अफगानिस्तान के हटने के बावजूद। हम एक रिप्लेसमेंट टीम से बात कर रहे हैं और फाइनल होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरी तरह बेशर्मा पर उतर चुका है। तीन मासूम क्रिकेटरों समेत आठ अफगानिस्तानियों का हत्यारा पाकिस्तान दुख जताने की जगह त्रिकोणीय सीरीज टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने में जुटा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को लाहौर से मिली जानकारी के मुताबिक, पीसीबी ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 17 से 29 नवंबर तक लाहौर में आयोजित की जाएगी। भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने हाल ही में इस टूर्नामेंट से वापस लेने की घोषणा की हो, लेकिन पीसीबी ने कहा है कि सीरीज का आयोजन रद्द नहीं किया जाएगा।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ट्राय-सीरीज तय समय पर ही होगी, अफगानिस्तान के हटने के बावजूद। हम एक रिप्लेसमेंट टीम से बात कर रहे हैं और फाइनल होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे। तीसरी टीम श्रीलंका है, इसलिए टूर्नामेंट 17 नवंबर से लाहौर में शुरू होगा।’
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-सीरीज में अपनी टीम नहीं भेजेगा। एसीबी ने यह निर्णय उस दर्दनाक घटना के बाद लिया जिसमें पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन घरेलू क्रिकेटरों- कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून की मौत हो गई थी। एसीबी ने इसे देश के खिलाड़ियों और नागरिकों पर हमला बताया और कहा कि ‘ऐसे हालात में क्रिकेट खेलना असंभव है।’

नए साझेदार की तलाश में बातचीत जारी
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विभाग फिलहाल कई क्रिकेट बोर्डों से बातचीत कर रहा है ताकि अफगानिस्तान की जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल और यूएई जैसी एसोसिएट सदस्य टीमों से भी संपर्क किया गया है। हालांकि, पीसीबी की प्राथमिकता किसी टेस्ट खेलने वाले देश को शामिल करना है, ताकि टूर्नामेंट का स्तर और प्रतिस्पर्धा बरकरार रहे।

श्रीलंका रहेगा सीरीज का हिस्सा
पीसीबी ने पुष्टि की है कि श्रीलंका पहले से तय कार्यक्रम के तहत ट्राई-सीरीज का हिस्सा रहेगा। इसके अलावा, 11 से 15 नवंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज भी आयोजित की जाएगी। यह सीरीज लाहौर में खेले जाने की संभावना है, जो दोनों टीमों के लिए विश्व टी20 की तैयारी के तौर पर मानी जा रही है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान रिश्तों में बढ़ता तनाव
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध काफी समय से तनावपूर्ण बने हुए हैं। भले ही अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिलने से पहले उसकी ए-टीम अक्सर पाकिस्तान का दौरा करती थी और कई अफगान खिलाड़ी पाकिस्तान की घरेलू लीग में खेलते थे, लेकिन हाल के वर्षों में संबंध बिगड़ गए हैं। दोनों देशों ने एशिया कप से पहले शारजाह में एक ट्राई-सीरीज खेली थी, जिसमें यूएई भी शामिल था। उस दौरान सुरक्षा कारणों से पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों को अलग-अलग स्टैंड्स में बैठाया गया था, ताकि झगड़े की कोई संभावना न रहे।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments