पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ट्राय-सीरीज तय समय पर ही होगी, अफगानिस्तान के हटने के बावजूद। हम एक रिप्लेसमेंट टीम से बात कर रहे हैं और फाइनल होने के बाद इसकी घोषणा करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरी तरह बेशर्मा पर उतर चुका है। तीन मासूम क्रिकेटरों समेत आठ अफगानिस्तानियों का हत्यारा पाकिस्तान दुख जताने की जगह त्रिकोणीय सीरीज टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने में जुटा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को लाहौर से मिली जानकारी के मुताबिक, पीसीबी ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 17 से 29 नवंबर तक लाहौर में आयोजित की जाएगी। भले ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने हाल ही में इस टूर्नामेंट से वापस लेने की घोषणा की हो, लेकिन पीसीबी ने कहा है कि सीरीज का आयोजन रद्द नहीं किया जाएगा।
तीन खिलाड़ियों की मौत के बाद टूर्नामेंट से हटा अफगानिस्तान